सोनौली- रजिस्ट्री कार्यालय में आज घंटो चारों तरफ गूंजता रहा रोने की चीख -जाने क्यो
सोनौली- रजिस्ट्री कार्यालय में आज घंटो चारों तरफ गूंजता रहा रोने की चीख -जाने क्यो
(देखें वायरल वीडियो)
आई एन न्यूज़ नौतनवा डेस्क:
नौतनवा तहसील के रजिस्ट्रार कार्यालय में आज उस समय कई लोगो का रोने का चीख गूंजने लगा जब एक पिता के 3 पुत्र अपने पिता का पैर पकड़ कर चीख चीख कर रोने लगे । तीनों युवा पुत्रों का चीख चीख कर रोने से पूरे तहसील के लोग रजिस्ट्रार कार्यालय में उपस्थित हो गए।
पता चला कि महुआ गांव निवासी एक 70 वर्षीय बुजुर्ग को उसके तीनों पुत्रो ने छोड़ दिया है । सभी अलग-अलग रहते हैं। जिसके कारण पिता ने आज अपने 3 एकड़ खेती में से 1 एकड़ खेती अपने दामाद को इलाज के नाम पर कुछ पैसे लेकर लिखने जा रहा था। जैसे ही तीनों युवकों को पता चला कि उनके पिता संपत्ति बेच रहे है तो तीनों आनन-फानन में रजिस्ट्री कार्यालय पहुंचकर अपने पिता का पैर पकड़ कर रोने लगे । एक की हालत खराब हो गई। जबकि दोनों लगातार पैर पकड़ कर रोते रहे। यह नजारा देखने के लिए बड़ी संख्या में लोग एकत्रित हो गए। जहां कुछ लोग पिता को गलत ठहरा रहे थे वहीं कुछ लोग पुत्रो को भी दोषी बना रहे थे। कुछ लोगों ने यह भी कहा कि अगर पुत्र अच्छे होते तो पिता संपत्ति न बेचता ।वही कुछ लोगो को यह भी कहते सुना गया कि अगर पिता अच्छा होता तो पुत्र इन्हें नहीं छोड़ते।
हालांकि पुत्रों के बिलाप को देखकर रजिस्ट्री रोक दी गयी है। लेकिन यह दृश्य उन तमाम युवाओं को संदेश देता है जो अपने पिता को यूं ही भटकने के लिए छोड़ देते है। यह मामला पूरे तहसील में चर्चा का विषय बना हुआ है।
महाराजगंज– उत्तर प्रदेश।