नौतनवा- मुख्यमार्ग के अतिक्रमण पर चला बुलडोजर
नौतनवा – मुख्यमार्ग के अतिक्रमण पर चला बुलडोजर
आई एन न्यूज नौतनवां डेस्क:
तहसील प्रशासन और नगर पालिका की टीम ने आज शुक्रवार को शहर नौतनवा मार्ग पर पटरी व नाली पर किए गए अतिक्रमण को हटाया। इस बीच कई व्यापारियों ने विरोध भी जताया। उनका कहना था कि हर बार उन्हीं के खिलाफ कार्रवाई की जाती है।
तहसील प्रशासन व नगर पालिका की टीम ने दोपहर करीब 12 बजे नौतनवा कस्बे के मुख्य मार्ग पर अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई शुरू की। व्यापारियों के तमाम विरोध के बावजूद दोपहर करीब 3:30 बजे तक कस्वे के दक्षिण से उत्तर तक सड़क की पटरियों पर किए गए अतिक्रमण को एसडीएम नौतनवा हटवाने में जुटे रहे। इस बीच कई जगह अतिक्रमण हटाने के दौरान कर्मियों व व्यापारियों में बहस हो गई। हालांकि जिम्मेदारों ने व्यापारियों को समझाकर शांत कराया। इस दौरान नगर पालिका के कर्मचारी मौजूद रहे।
इस संबंध में एसडीएम नौतनवा ने बताया कि शासन के निर्देश के क्रम में नगर के सभी मार्गों पर व्याप्त अतिक्रमण को हटाने का कार्य हो रहा
महाराजगंज- उत्तर प्रदेश