महाराजगंज- पुलिस कप्तान ने सिपाही प्रदीप यादव को दिया प्रशस्ति पत्र, हो रही प्रशंसा
महाराजगंज- पुलिस कप्तान ने सिपाही प्रदीप यादव को दिया प्रशस्ति पत्र, हो रही प्रशंसा
आई एन न्यूज महराजगंज डेस्क:
पुरंदरपुर थाना क्षेत्र के लक्ष्मीपुर स्थित
अस्पताल से नवजात शिशु के चोरी होने की खबर ने पूरे जिले कि पुलिस प्रशासन में खलबली मचा दिया था। ऐसे में पुरंदरपुर थाने पर तैनात सिपाही प्रदीप यादव अथक प्रयास कर अपने टीम के सहयोग से चोरी गए नवजात शिशु को 10 घन्टें के अन्दर सकुशल बरामद कर बच्ची को मां के सुपुर्द कर,अभियुक्ता की गिरफ्तारी में महत्वपूर्ण योगदान देने वाले आरक्षी प्रदीप यादव की प्रशंसा पूरे जिले में हो रही है। इस सराहनीय कार्य को देखते हुए महाराजगंज जिले के पुलिस अधीक्षक डॉ० कौस्तुभ द्वारा सिपाही प्रदीप यादव को प्रशस्ति पत्र प्रदान कर उज्जवल भविष्य की कामना की गई है।
बताते चलें कि प्रदीप यादव इसके पहले सोनौली कोतवाली के सोनौली पुलिस चौकी पर तैनात थे। भयावह कोरोना कॉल में कोरोना से संक्रमित पिता पुत्र का लाश और पुत्र पिता की लाश छूने से घबराते थे ऐसे समय में नेपाल के एक नागरिक का कोरोना से संक्रमित होकर सोनौली मे मौत हो गई थी। उनके परिजन उसे छोड़कर भाग गए थे । उनके दाह संस्कार प्रदीप, यादव,अभय कुमार ने मिलकर किया था । जिसकी चर्चा पूरे जिले में हुई थी और दोनों सिपाहियों को सम्मानित भी किया गया था। प्रदीप यादव के सराहनीय कार्य के पूरे जिले में चर्चा हो रही है।
महाराजगंज उत्तर प्रदेश।