सोनौली बॉर्डर- नशे के कारोबार के आरोप में तीन गिरफ्तार, एसपी करेंगे खुलासा
सोनौली बॉर्डर- नशे के कारोबार के आरोप में तीन गिरफ्तार, एसपी करेंगे खुलासा
आई एन न्यूज़ सोनौली डेस्क:
भारत- नेपाल सीमा के अंतरराष्ट्रीय महत्व के कस्बा सोनौली से नशे के अवैध कारोबार को संचालित करने के आरोप में तीन व्यक्तियों को पुलिस और एसएसबी की संयुक्त टीम ने विभिन्न स्थानों से दबोच कर तीनों के पास से भारी मात्रा में नशे का इंजेक्शन, सिरप और बड़ी संख्या मे नकली नशे के लेबल का जखीरा बरामद किए जाने की खबर है।
पुलिस सूत्रों के मुताबिक सोनौली पुलिस तीनों व्यक्तियों को गिरफ्तार कर विभिन्न धाराओं में चालान कर न्यायालय प्रस्तुत करगी । जब कि इसके पहले इस मामले का खुलासा कुछ ही देर बाद पुलिस कप्तान महाराजगंज द्वारा महाराजगंज में किया जाना है।
पकड़े गए तीनों व्यक्तियों के नाम राजा कस्बा सोनौली, शैलेश तिवारी कस्बा नौतनवा स्टेशन चौराहा, उपेंद्र सिंह कस्बा कोल्हुई जनपद महाराजगंज बताया गया है।
महाराजगंज उत्तर प्रदेश।