सोनौली कस्बे में नाले के अतिक्रमण पर चला बुलडोजर, मचा हड़कंप
सोनौली कस्बे में नाले के अतिक्रमण पर चला बुलडोजर, मचा हड़कंप
आई एन न्यूज सोनौली डेस्क:
भारत- नेपाल सीमा के सोनौली कस्बे के एसबी रोड पर नाले के अतिक्रमण पर कब्जे को एसडीएम नौतनवा राम सजीवन मौर्य ने अधिशासी अधिकारी नगर पंचायत सोनौली राजनाथ यादव बड़ी संख्या में नगर पालिका कर्मचारियों के साथ पुलिस फोर्स को लेकर आज शनिवार की शाम को बाबा नारायण दास कटरा पर बुलडोजर चलवाकर नाली पर किए गए अतिक्रमण को ध्वस्त करा दिया।
प्रशासन के तेवर देखकर पूरे कस्बे में हड़कंप मच गया ।नाले पर अतिक्रमण करने वाले लोग स्वतः नाली से अतिक्रमण हटाने में जुट गए। धवस्तीकरण को देखने के लिए बड़ी संख्या में सोनौली नगर के लोगों का भीड़ जमा हो गया। प्रशासन के इस कार्रवाई को देखकर लोगों में खलबली मच गई है।
इस संबंध में एसडीएम नौतनवा राम सजीवन मौर्य ने कहा कि नाली पर किए गए अतिक्रमण को बुलडोजर चलवा कर ध्वस्त कराया गया है। आज कुछ लोगों को चेतावनी भी दी गई है कि कल सुबह तक नाली से पूरी तरह अतिक्रमण हटा ले अन्यथा उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
महाराजगंज उत्तर प्रदेश।