नेपाल – पोखरा से जोम सोम जा रही तारा एयरलाइंस का विमान हुआ लापता
नेपाल – पोखरा से जोम सोम जा रही तारा एयरलाइंस का विमान हुआ लापता
आई एन न्यूज काठमांडू डेस्क:
नेपाल की तारा एयरलाइंस के यात्री विमान का तकरीबन 1 घंटे पहले से संपर्क टूटा हुआ है। विमान में 4 भारतीय लोगों के अलावा कुल 22 लोग सवार हैं। विमान के लापता होने पर चौतरफा हड़कंप मचा हुआ है।
नेपाल के तारा एयर के मुताबिक, पोखरा से जोमसोम जाने वाले अपने लापता जहाज की तलाश के लिए निकला हेलीकॉप्टर खराब मौसम के बाद वापस लौट आया है।
दो इंजन वाले विमान ने आज सवेरे 9 बजकर 55 मिनट पर उड़ान भरी थी। रविवार को नेपाल की तारा एयरलाइन के एक यात्री विमान का पिछले 1 घंटे से संपर्क टूटा हुआ है। तारा एयरलाइंस के एमएईटी दो इंजन वाले विमान में 4 भारतीय और 3 जापानी नागरिक समेत कुल 22 लोग सवार थे। लापता हुए विमान ने आज सवेरे 9 बजकर 55 मिनट पर नेपाल के पोखरा से जोनसोम के लिए उड़ान भरी थी। एयरपोर्ट के अधिकारियों की ओर से बताया गया है कि फिलहाल पिछले 1 घंटे से पोखरा से उड़ान भरने वाले विमान से संपर्क नहीं हो पा रहा है।
नेपाल के तारा एयर के मुताबिक, पोखरा से जोमसोम जाने वाले अपने लापता जहाज की तलाश के लिए निकला हेलीकॉप्टर आज खराब मौसम के बाद वापस लौट आया।
तारा एयर ने एक प्रेस विज्ञप्ति में कहा कि लापता जहाज की तलाश और बचाव के लिए काठमांडू, पोखरा और जोमसोम हवाई अड्डों पर हेलीकॉप्टर तैयार हैं। तारा एयर ने यह भी कहा है कि मौसम में सुधार होने पर वह हवाई मार्ग से तलाशी अभियान फिर से शुरू करेगी।
कंपनी ने कहा कि नेपाल सेना, नेपाल पुलिस और तारा एयर का बचाव दल पहले ही लैंड रूट से रवाना हो चुका है। फिलहाल समाचार लिखे जाने तक जहाज का पता नही चल सका है।
काठमांडू नेपाल।