नवनिर्मित श्री शक्ति चंडी माता मंदिर में मूर्ति प्राण प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम मंगलवार से
नवनिर्मित श्री शक्ति चंडी माता मंदिर में मूर्ति प्राण प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम मंगलवार से
आई एन न्यूज निचलौल डेस्क:
नगर के हर्रेडीह वार्ड स्थित आदि शक्ति श्री चंडी माता मंदिर के जीर्णोद्धार के उपरांत मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा के निमित्त श्री शत चण्डी महायज्ञ का आयोजन किया गया हैं। मंगलवार को 31 मई को वेदी पूजन के साथ महायज्ञ का भव्य शुभारंभ होगा।
यह जानकारी मंदिर के मुख्य सेवादार पुनीत मिश्र व अनूप सरावगी ने संयुक्त रुप से दी है। सेवादारों ने बताया कि प्राचीन श्रीचंडी माता मंदिर के जीर्णोद्धार के उपरांत नवीन मूर्ति स्थापना एवं प्राण प्रतिष्ठा का पंच दिवसीय कार्यक्रम 31 मई से आरम्भ होगा। वेदी पूजन के साथ महायज्ञ का शुभारंभ होगा।इसके साथ ही शुक्रवार तीन जून विशाल शोभायात्रा निकाली जाएगी। उसी दिन शाम 7 बजे से भगवती जागरण का भी आयोजन किया गया है। शनिवार को चार जून को विधि विधान से माता चण्डी, मां दुर्गा, राधे-कृष्ण एवं श्री हनुमान जी की नवीन प्रतिमा का प्राण प्रतिष्ठा कर महाप्रसाद वितरण एवं भंडारे का आयोजन होगा। सेवादारों ने बताया कि नगर व क्षेत्र के लोगों के सहयोग से हो रहे इस कार्यक्रम में सबकी सहभागिता जरूरी है। इस लिए 3 जून को मंदिर की शोभा यात्रा में सभी श्रद्वालु सादर आमंत्रित हैं। महाराजगंज उत्तर प्रदेश