सोनौली-रोडवेज के चालक परिचालक नशे में वाहन का संचालन न करें– एसडीएम

सोनौली-रोडवेज के चालक परिचालक नशे में वाहन का संचालन न करें-- एसडीएम

सोनौली-रोडवेज के चालक परिचालक नशे में वाहन का संचालन न करें-- एसडीएमसोनौली-रोडवेज के चालक परिचालक नशे में वाहन का संचालन न करें-- एसडीएम

सोनौली-रोडवेज के चालक परिचालक नशे में वाहन का संचालन न करें– एसडीएम
आई एन न्यूज़ सोनौली डेस्क:
यातायात नियमों के पालन से सड़क दुर्घटना को पूरी तरह से रोका जा सकता है। मदिरापान करके चालक किसी भी दशा में वाहन न चलाएं । वाहन चलाते समय सीट बेल्ट अवश्य लगाएं खतरनाक ओवर स्पीडिंग में ओवरटेक करने से बचें।
उक्त बातें आज सोमवार की शाम को उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम सोनौली डीपो परिसर में सड़क सुरक्षा एवं यातायात सप्ताह के समापन अवसर पर यातायात नियमों के प्रति रोडवेज बस के चालक परिचालकों को जागरूक करते हुए एसडीएम नौतनवा राम सजीवन मौर्य ने कही।
श्री मौर्य ने यह भी कहां कि चार पहिया वाहनों एवं बसों में सीट बेल्ट लगाना अनिवार्य है।
अजय सहाय सहायक क्षेत्रीय प्रबंधक सोनौली डिपो ने कहा कि परिवहन विभाग का यह लक्ष्य है कि सड़क दुर्घटना शून्य हो। शराब के नशे में अथवा अन्य प्रकार के नशे में वाहन चलाना खतरनाक हो सकता है। वाहन चलाते समय चालक द्वारा मोबाइल का प्रयोग किसी दशा में भी ना करें । यात्रियों की सुविधा और उनकी सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए हुए वाहन का संचालन करना चाहिए। उन्होंने यह भी कहां कि ब्लैक स्पॉट्स जो जगह चिन्हित है । सोनौली से गोरखपुर एनएच मार्ग पर ब्लैक स्पॉट को ध्यान में रखते हुए वाहन को संचालन करें। जब तक आपके आगे संचालित वाहन उचित संकेत न दे ओवरटेक करने का प्रयास ना करें । जिससे कि सड़क दुर्घटना को सुन्य बनाया जा सके।
रोडवेज के चालक परिचालकों को संबोधित करते हुए चौकी प्रभारी सोनौली राम चरण सरोज ने कहा कि सबसे अधिक दुर्घटना बाइक सवार चालकों की होती है ,जो बिना हेलमेट के वाहन चलाते हैं। हेलमेट हमारे सर की सुरक्षा करता है ।इसे अवश्य लगाएं। दुर्घटना में सबसे अधिक लोगों की मौत सर में चोट लगने के कारण होती है। इसलिए हेलमेट अवश्य लगाएं और यातायात नियमों का पालन करें।
इस मौके पर मुख्य रूप से धनजी राम सेवा प्रबंधक पीके तिवारी गोरखपुर क्षेत्रीय प्रबंधक, संजय शुक्ला सहित बड़ी संख्या में चालक परिचालक मौजूद रहे।
महाराजगंज उत्तर प्रदेश।

How useful was this post?

Click on a star to rate it!

Translate »
  1. ब्रेकिंग न्यूज़: ऊ०प्र०- जिले की हर छोटी बड़ी खबर लाइव देखने के लिए
  2. जुड़े रहे इंडोनेपालन्यूज़ के फेसबुक पेज से, शहर के हर छोटी बड़ी खबर हम आपको लाइव दिखाएंगे