पी०एम०स्वनिधि के लाभार्थियों को मिले सहयोग को कभी भुलाया नहीं जा सकता–कामना त्रिपाठी
पी०एम०स्वनिधि के लाभार्थियों को मिले सहयोग को कभी भुलाया नहीं जा सकता– कामना त्रिपाठी
न०पं०सोनौली की अध्यक्ष श्रीमती ने पी०एम०स्वनिधि के लाभार्थियों को वितरित किया प्रमाण पत्र।
आई एन न्यूज सोनौली डेस्क:
कोरोना जैसे वैश्विक महामारी के कारण रेहड़ी पटरी दुकानदारों को आर्थिक तंगी के साथ अपनी आजीविका चलाने में काफी कठिनाई का सामना करना पड़ा। ऐसे समय में रेहड़ी पटरी दुकानदारों को उनके स्वरोजगार को नये सिरे से शुरू करने हेतु दस हजार,बीस हजार एवं पच्चास हजार तक का बिना गारंटी ऋण प्रधानमंत्री जी द्वारा मुहैया कराने का कार्य किया गया जो निश्चित रूप से यह सराहनीय कार्य था। जिससे रेहड़ी पटरी दुकानदारों को अपनी आजीविका चलने में काफी मददगार साबित हुआ कुछ समय को कभी भुलाया नहीं जा सकता प्रधानमंत्री बधाई के पात्र हैं।
कुछ बातें आज मंगलवार की दोपहर को आदर्श नगर पंचायत सोनौली कार्यालय पर आयोजित कार्यक्रम के माध्यम से नगर पंचायत अध्यक्ष कामना त्रिपाठी ने पीएम स्वनिधि योजना के लाभार्थियों को प्रमाण पत्र वितरित करते हुए कहीं। उन्होंने इस मौके पर 1 दर्जन से अधिक रेहड़ी, पटरी, दुकानदारों को प्रमाण पत्र वितरण किया।
इस अवसर पर वरिष्ठ लिपिक संजय श्रीवास्तव,पप्पू सिंह,विजय यादव,सोनू कुमार,अजित यादव सहित नगर पंचायत के कर्मचारी गण मौजूद रहें।
महाराजगंज उत्तर प्रदेश।