नौतनवा- असंतुष्ट सभासदों के दल ने केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री को सौंपा शिकायतों का पुलिंदा
नौतनवा- असंतुष्ट सभासदों के दल ने केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री को सौंपा शिकायतों का पुलिंदा
आई एन न्यूज़ नौतनवा डेस्क:
नौतनवा नगर पालिका परिषद के असंतुष्ट सभासदों ने आज बुधवार की दोपहर सभासद बृजेश मणि त्रिपाठी के नेतृत्व में केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री पंकज चौधरी को नगर के विभिन्न समस्याओं को अवगत कराते हुए एक 6 सूत्रीय मांग पत्र सौंपा है।
सौपे पर गए मांग पत्र में सभासदों ने लिखा है कि छपवा टोल प्लाजा से स्थानीय लोगो को अपने निजी चार पहिया वाहन से आने जाने में जबरिया पैसा वसूला जा रहा है। जबकि 7 किलोमीटर तक फ्री आधार कार्ड दिखाकर आने-जाने की सुविधा मिल रही थी। उसे बहाल कराया जाय। उन्होंने नगर पालिका परिषद में तमाम भ्रष्टाचार, बोर्ड बैठक की सूचना नहीं दी गई इतना ही नहीं कर्मचारियों की भर्ती के लिए जेम पोर्टल से जिन का टेंडर निकला है उनके नाम की घोषणा भी नहीं की जा रही है। ऐसे तमाम भ्रष्टाचार की उन्होंने उल्लेख करते हुए नगर में पानी के लिए मचा हाहाकार को एक गंभीर मुद्दा बताते हुए इन समस्याओं से निजात दिलाने की मांग किया।
जिस पर केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री ने सभासदों को आश्वासन दिया कि शीघ्र ही पूरे प्रकरण की जांच कराई जाएगी और समस्याओं का निदान कराया जाएगा।
महाराजगंज उत्तर प्रदेश।