सोनौली: हरदीडाली गांव के सार्वजनिक पोखरे से पानी निकालने पर एसडीएम से मिले ग्रामीण
सोनौली: हरदीडाली गांव के सार्वजनिक पोखरे से पानी निकालने पर एसडीएम से मिले ग्रामीण
सार्वजनिक पोखरी पर कब्जा और जल निकासी पर क्या बोले नेता और ग्रामीण- देखे वीडियो
आई एन न्यूज़ नौतनवा डेस्क:
सोनौली कोतवाली क्षेत्र के ग्रामसभा हरदी डाली के चौराहे पर स्थित सरकारी पोखरे से एक गोलबंद व्यक्ति द्वारा जल निकासी की जा रही है। जिसको लेकर आज आक्रोशित ग्रामीण भाजपा नेता जितेन्द्र जायसवाल से मिलकर पूरे मामले से अवगत कराते हुए श्री जयसवाल के साथ एसडीएम नौतनवा से मिलकर उन्होंने पूरे मामले से अवगत कराया। जिस पर एसडीयम नौतनवा ने तत्काल कोतवाल सोनौली को निर्देशित किया कि सरकारी पोखरी से जल निकासी व्यवस्था को शक्ति के साथ रोका जाय। जबरदस्ती जल निकासी करने वाले व्यक्तियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाए।
महाराजगंज उत्तर प्रदेश।