शिवम त्रिपाठी पहुंचे मंदिर, बाबा से आशीर्वाद प्राप्त कर नगर की समस्याओं पर किया चर्चा
शिवम त्रिपाठी पहुंचे मंदिर, बाबा से आशीर्वाद प्राप्त कर नगर की समस्याओं पर किया चर्चा
आई एन न्यूज़ सोनौली डेस्क:
आदर्श नगर पंचायत सोनौली के अध्यक्ष प्रतिनिधि शिवम त्रिपाठी आज सोनौली नगर पंचायत क्षेत्र के विभिन्न वार्डों का भ्रमण करने के बाद सोनौली कस्बे में स्थित श्री राम जानकी मंदिर में पहुंचकर ठाकुर जी महाराज का दर्शन कर मंदिर के महंत बाबा शिव नारायण दास जी मिले और उनका आशीर्वाद प्राप्त कर उनका कुशल क्षेम जाना।
जैसा कि आज गुरुवार को कई वादों का भ्रमण करने के उपरांत शाम को शिवम त्रिपाठी अपने तमाम कार्यकर्ताओं के साथ श्री राम जानकी मंदिर पहुंचे मंदिर में ठाकुर जी महाराज का दर्शन किए उसके उपरांत मंदिर के महंत बाबा शिव नारायण दास जी शेख मिलकर उनका आशीर्वाद प्राप्त किया।
इस मौके पर नगर के विकास और समस्याओं को लेकर कई मुद्दों पर चर्चा भी किया गया। बिजली की कटौती को लेकर शिवम का भी गंभीर दिखे उन्होंने कहा कि बिजली विभाग के उच्चाधिकारियों से वार्ता हो रही है लेकिन शहर में लोड बढ़ने के कारण तमाम दिक्कतें आ रही हैं। जल्द ही सोनौली नगर पंचायत क्षेत्र विद्युत कटौती से मुक्त होगा।
इस मौके पर भाजपा के प्रेम जयसवाल, रवि वर्मा, धर्मेंद्र जायसवाल, पप्पू सिंह, बेचन प्रसाद, अलीशेर, मौलाना असगर, जुगल किशोर ,पिंकू सिंह सहित कई दर्जन नगर के गणमान्य नागरिक मौजूद रहे।
महाराजगंज उत्तर प्रदेश।