दो पीड़ितों ने लगाया मारपीट का आरोप,जांच में जुटी सोनौली पुलिस
दो पीड़ितों ने लगाया मारपीट का आरोप,जांच में जुटी सोनौली पुलिस
आई एन न्यूज सोनौली डेस्क:
आदर्श नगर पंचायत सोनौली के वार्ड नम्बर चार माधवरामनगर निवासी मोहन हरिजन पुत्र सरजू और शकुंतला पत्नी रामकिशुन ने अपने ही पड़ोसी के खिलाफ दो अलग-अलग तहरीर दे कर मारपीट का आरोप लगाते हुए सोनौली पुलिस से शिकायत कर कार्यवाही की मांगा किया है ।
गुरुवार की दोपहर सोनौली कोतवाली पहुच कर पीड़ित शकुंतला ने सोनौली कोतवाल को मारपीट की तहरीर देकर बताया कि 18 मई की सुबह पड़ोसी हरिनारायण और उसके बेटो ने आने जाने वाले भूमि पर जबरियन राबिस गिराने लगे मना करने पर भद्दी भद्दी गाली गुप्ता देने लगे और मारा पीटने का आरोप लगाया है।
इन दोनों पीड़ितो का कहना है पुलिस को शिकायत की गई। पुलिस को तहरीर भी दी गई. पर साहब उनकी एक नही सुन रहे है। जिस से उन को न्याय नही मिल रहा है।
इस संबंध में सोनौली कोतवाल मनोज कुमार राय ने बताया कि दोनों की तरहरीर मिली है। जांच की जा रही है।
महाराजगंज उत्तर प्रदेश।