नौतनवा: छपवा टोल प्लाजा पर राजस्व चोरी की गूंज केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री तक पहुंचा
नौतनवा: छपवा टोल प्लाजा पर राजस्व चोरी की गूंज केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री तक पहुंचा
आई एन न्यूज नौतनवा डेस्क:
नौतनवा के छपवा टोल प्लाजा द्वारा राजस्व चोरी के मामले की गूंज महाराजगंज के सांसद एवं केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री पंकज चौधरी तक पहुंची है। केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री को टोल प्लाजा पर फर्जी रसीद दिए जाने की खबर से अवगत कराया गया है।
बता दें कि सोनौली गोरखपुर राष्ट्रीय राजमार्ग के नौतनवा छपवा में स्थित टोल प्लाजा टोल टैक्स वसूलने के मामले में सरकार को बड़े पैमाने पर राजस्व का चूना लगा रहा है। कार, ट्रक, बस जिन गाड़ियों पर फास्ट्रेक नहीं लगा है उन वाहनों से टोल टैक्स दोगुना नगद धनराशि के रूप में वसूलने की व्यवस्था है। ऐसे में टोल प्लाजा कर्मचारी नगद टोल टैक्स के रूप में जो रुपए वसूल रहे उसके बदले में अधिकांश लोगों को फर्जी दिया जा रहा है। टोल प्लाजा से दो तरह की रस्सी दिए जाने को लेकर गत दिनों नौतनवा विधानसभा क्षेत्र के भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता जितेंद्र जायसवाल ने टोल प्लाजा पर नकली रसीद प्राप्त कर काफी हंगामा काटा था। टोल प्लाजा के प्रबंधक टोल प्लाजा से दो तरह की रसीद काटे जाने का जवाब नहीं दे सके थे। जिसके बाद भाजपा नेताओं ने जबरदस्त विरोध प्रदर्शन किया था।
गत दिनों नौतनवा विधानसभा क्षेत्र भ्रमण पर आये केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री पंकज चौधरी को पत्रकारों ने इस मामले से अवगत कराया था । जिस पर उन्होंने कहा कि टोल प्लाजा पर हो रहे राजस्व चोरी की वह जांच करा कर कड़ी कार्रवाई कराएगें।
महाराजगंज -उत्तर प्रदेश