सोनौली बॉर्डर: धूमधाम से मनाया गया सीएम का जन्मदिन
सोनौली बॉर्डर: धूमधाम से मनाया गया सीएम का जन्मदिन
आई एन न्यूज सोनौली डेस्क:
भाजपा और उनसे जुड़े नेताओं ने आज रविवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का जन्मदिन बड़े ही धूमधाम से मनाया और लोगों में मिठाइयां बांट कर एक दूसरे को बधाई और शुभकामनाएं दी।
भारत-नेपाल सीमा पर स्थित आदर्श नगर पंचायत सोनौली परिक्षेत्र में आज विभिन्न स्थानों पर सीएम योगी का जन्मदिन धूमधाम से मनाया गया।
इसी क्रम में श्री राम जानकी मंदिर सोनौली परिसर में मंदिर के महंत बाबा शिव नारायण दास योगी आदित्य नाथ महराज के माथे पर कुमकुम लगाया उसके उपरांत उनका मुंह मीठा करा कर मिष्ठान वितरण कर लोगों ने एक दूसरे को जन्मदिन की बधाई एवं शुभकामनाएं देते हुए दीर्घायु की ईश्वर से कामना की।
इस मौके पर मुख्य रूप से भाजपा नेता जितेंद्र जायसवाल, रवि वर्मा, वैद्यनाथ वर्मा, धर्मेंद्र जायसवाल, प्रेम जायसवाल, बाबा शिवम मिश्रा पवन गिरी, बाबा निरंकारी नाथ दुबे, जनार्दन प्रसाद गुप्ता, नरेंद्र तिवारी सहित दर्जनों लोग मौजूद रहे।
महाराजगंज उत्तर प्रदेश