एसपी महाराजगंज ने पौधारोपण कर मनाया विश्व पर्यावरण दिवस

एसपी महाराजगंज ने पौधारोपण कर मनाया विश्व पर्यावरण दिवस

एसपी महाराजगंज ने पौधारोपण कर मनाया विश्व पर्यावरण दिवस
आई एन न्यूज महाराजगंज डेस्क:
पर्यावरण की रक्षा की आवश्यकता के बारे में जागरूकता बढ़ाने और प्रकृति के संरक्षण के लिए हर साल 5 जून को विश्व पर्यावरण दिवस मनाया जाता है। इसी के क्रम में आज रविवार कोपुलिस अधीक्षक महराजगंज डॉ0 कौस्तुभ, एवं अन्य पुलिस अधिकारी /कर्मचारीगण द्वारा पुलिस कार्यालय परिसर में पौधारोपण कर विश्व पर्यावरण दिवस मनाया गया।
इस मौके पर पुलिस अधीक्षक महाराजगंज ने कहा कि प्रकृति के बिना मानव जीवन सम्भव नहीं है, इसलिए यह जरूरी हो जाता है कि हम यह समझें कि हमारे लिये पेड-पौधे, जंगल, नदियाँ, झीलें, जमीन, पहाड कितने जरूरी हैं ।
।। प्रकृति का वरदान है पौधे, ऑक्सीजन की खान है पौधे ।।*
*।। साँसे हो रही हैं कम, आओ पेड लगाएँ हम । सैसे स्लोगन भी लिखे गए। उन्होंने सभी को सम्बोधित करते हुए यह भी बताया कि पर्यावरण दिवस पर हम सभी प्रकृति को बचाने के लिये हमें कुछ जरूरी संकल्प लेने होंगेः- 1- वर्ष में कम से कम एक पौधा अवश्य लगाएं और उसे बचाएं तथा पेड़-पौधों के संरक्षण में सहयोग करें ।
2. तालाब, नदी, पोखर को प्रदूषित नही करें, जल का दुरुपयोग नहीं करें तथा इस्तेमाल के बाद नल/ टोंटी को बंद कर दें ।
3. बिजली का अनावश्यक उपयोग नहीं करें, इस्तेमाल के बाद बल्ब, पंखे या अन्य उपकरणों को बंद रखें ।
4. कूड़ा-कचरा को डस्टबीन में फेकें और दूसरों को इसके लिए प्रेरित करें, इससे प्रदूषण नहीं होगा ।
5. प्लास्टिक/पॉलिथिन का उपयोग बंद करें, उसके बदले कागज के बने झोले या थैले का उपयोग करें ।
विश्व पर्यावरण दिवस के इस मौके पर
जनपद के समस्त थानो पर वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन कर बड़ी संख्या में मे पौधा रोपण किया गया।
महाराजगंज उत्तर प्रदेश।

How useful was this post?

Click on a star to rate it!

Translate »
  1. ब्रेकिंग न्यूज़: ऊ०प्र०- जिले की हर छोटी बड़ी खबर लाइव देखने के लिए
  2. जुड़े रहे इंडोनेपालन्यूज़ के फेसबुक पेज से, शहर के हर छोटी बड़ी खबर हम आपको लाइव दिखाएंगे