सोनौली-अल्पसंख्यक समुदाय के लोगों ने मनाया योगी का जन्मदिन
सोनौली-अल्पसंख्यक समुदाय के लोगों ने मनाया योगी का जन्मदिन
आई एन न्यूज सोनौली डेस्क:
सोनौली कस्बे के एक मैरिज हॉल में आयोजित कार्यक्रम में यशस्वी मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ महाराज का जन्मदिन केक काटकर युवा नेता वकील अहमद ने अपने समर्थकों के साथ बड़ी धूमधाम के साथ मनाया।
आज रविवार की दोपहर को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का 50 वा जन्मदिन बड़े ही धूमधाम के साथ केक काटकर एक मैरिज हॉल में मनाया।
इस मौके पर वकील अहमद ने कहा कि योगी आदित्यनाथ महाराज सबका साथ सबका विकास के फार्मूले काम कर रहे हैं। इनके कार्य से हर वर्ग के लोग काफी प्रसन्न चित्त हैं।
वकील अहमद ने केक काटकर उनके दीर्घायु की ईश्वर से प्रार्थना की और एक दूसरे को केक खिलाकर जन्मदिन की बधाई और शुभकामनाएं दी।
इस मौके पर मुख्य रूप से भाजपा नेता प्रेम जयसवाल, गिरजा शंकर पांडे, पप्पू खान, धीरज मद्धेशिया, निजामुद्दीन खान, अत्ताउल्लाह खान, राधेश्याम यादव, मुबारक अली, सिराज शैख, मैनुद्दीन खान, मोहम्मद हसन, इरशाद पठान, पूर्णमासी गौड़, संजीत भारती, सुरेंद्र विश्वकर्मा, मनोज मद्धेशिया, राज वर्मा सहित बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे।
महाराजगंज उत्तर प्रदेश।