गांव में मचा कोहराम, बारात जा रही कार अनियंत्रित होकर पलटी, तीन की मौत, दो घायल
गांव में मचा कोहराम, बारात जा रही कार अनियंत्रित होकर पलटी, तीन की मौत, दो घायल
आई एन न्यूज नौतनवा डेस्क:
कोल्हुई थाना क्षेत्र में देर रात को हुए सड़क हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई जबकि 2 लोग गंभीर रूप से घायल हैं। मृतक सभी नौतनवा थाना क्षेत्र के रतनपुर मिश्रौलिया के निवासी हैं उनके घरो मे इस समय कोहराम मचा हुआ है। पूरा गांव शोकाकुल है हर तरफ रोने की आवाज गूंज रही है।
बता दें कि नौतनवा थाना क्षेत्र के मिश्रवलिया रतनपुर से पुरन्दरपुर थाना क्षेत्र के सिसवनिया विशुन के लिए
बारात जा रही कार अनियंत्रित होकर पलट गयी और कार मे सवार तीन की मौत हा गयी, दो घायल है।
इस सड़क हादसे में रामकिशुन मद्धेशिया (45)वर्ष पुत्र अशर्फी निवासी रतनपुर मिश्रवलिया, नीरज उर्फ गोलू (30) वर्ष पुत्र दीपचंद निवासी रतनपुर मिश्रवलिया, श्रवण गिरि (23)पुत्र राम प्रकाश गिरि निवासी परसा सुमाली गोसाईं टोला की मौत हो गयी। वहीं महावीर (20)वर्ष पुत्र हरिश्चंद्र निवासी रतनपुर व हरिद्वार (40) वर्ष पुत्र भरत निवासी महदेईया घायल हैं।
महावीर की हालत नाज़ुक देखते हुए चिकित्सक ने उसे बीआरडी मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिए है। मृतकों के शव को पुलिस ने पीएम के लिए भेज दिया है।
महाराजगंज उत्तर प्रदेश।