सोनौली- बाबा नारायण दास मार्केट पर बुलडोजर चलने की संभावना बढ़ी, मुकदमा दर्ज
सोनौली- बाबा नारायण दास मार्केट पर बुलडोजर चलने की संभावना बढ़ी, मुकदमा दर्ज
आई एन न्यूज सोनौली डेस्क:
भारत- नेपाल के अंतरराष्ट्रीय महत्व का कस्बा सोनौली में स्थित पोखरा व नाली पर करोड़ों के विशाल भवन कटरा का निर्माण अवैध रूप से पाए जाने के कारण स्थानीय प्रशासन ने कटरा स्वामी विरुद्ध लोक संपत्ति क्षति निवारण अधिनियम के तहत मुकदमा पंजीकृत कराए जाने की खबर है।
नौतनवा तहसील सूत्रों के मुताबिक आदर्श नगर पंचायत सोनौली में 11 पोखरी और कई कुए और नाले है। जिस पर तमाम लोगों ने अवैध रूप से अतिक्रमण कर लिया है। जिसकी जांच कर स्थानीय प्रशासन द्वारा अतिक्रमण मुक्त कराया जा रहा है। या फिर ऐसे व्यक्तियों के विरुद्ध मुकदमा पंजीकृत कराए जा रहे हैं।
इसी क्रम में बीते शुक्रवार को स्थानीय राजस्व निरीक्षक की तहरीर पर सोनौली पुलिस ने सोनौली कस्बे के राम जानकी मंदिर के सामने नाली और पोखरी पर अवैध रूप से अतिक्रमण किए जाने को लेकर पुलिस ने कटरा स्वामी के विरुद्ध लोक संपत्ति क्षति निवारण अधिनियम के तहत मुकदमा पंजीकृत कर आवश्यक कार्रवाई में जुट गयी है।
सूत्रों का यह भी कहना है कि अतिक्रमण के हिस्से पर प्रशासन द्वारा बुलडोजर चलवाए जाने से इनकार नहीं किया जा सकता है।
इस संबंध में प्रभारी निरीक्षक सोनौली मनोज कुमार राय ने बताया कि सोनाली कस्बे के सीताराम पुत्र लादूराम सहित तीन के विरुद्ध लोक संपत्ति क्षति निवारण अधिनियम 3/4 के तहत मुकदमा पंजीकृत कर आवश्यक कार्रवाई किया जा रहा हैं।
महाराजगंज उत्तर प्रदेश।