सोनौली: बर्तन गली में विद्युत पोल पर लगी आग, भरे बाजार में टूटकर गिरा तार , पहुंचे शिवम
सोनौली: बर्तन गली में विद्युत पोल पर लगी आग, भरे बाजार में टूटकर गिरा तार , पहुंचे शिवम
आई एन न्यूज़ सोनौली डेस्क:
भारत- नेपाल सीमा पर स्थित सोनौली कस्बे के व्यस्त बाजार बर्तन गली में बिजली के पोल पर शॉर्ट सर्किट से आग लगने के बाद विद्युत पोल से एक केबल टूट कर बाजार में गिर गया जिसके कारण अफरा तफरी मच गया।
घटना की खबर मिलते ही शिवम त्रिपाठी अध्यक्ष नगर पंचायत सोनौली मौके पर पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया और नगर पंचायत के विद्युत कर्मचारियों सहित विद्युत विभाग के लोगों को लगा कर तत्काल उसका समाधान कराया। और लोगों को भीषण गर्मी में परेशान होने से बचा लिया।
आज बुधवार की शाम को करीब 4:30 बजे एकाएक कस्बे के बर्तन गली में विद्युत पोल पर कल के मकड़जाल में शॉर्ट सर्किट से आग लगने के कारण विद्युत प्रवाहित एक केबल टूट कर भरे बाजार में गिर गया जिसके कारण अफरा-तफरी मच गया। बाजार के लोगों ने शिवम त्रिपाठी अध्यक्ष नगर पंचायत सोनौली को सूचना दी जिस पर शिवम त्रिपाठी स्वयं मौके पर पहुंचकर पहले विद्युत कटवाया और पूरे स्थित का अवलोकन कर नगर पंचायत कर्मचारियों की टीम को लगाकर तत्काल प्रभाव से विद्युत व्यवस्था दुरुस्त कराया। और लोगो को उमस भरी गर्मी से निजात दिलाया।
चेयरमैन प्रतिनिधि की इस सक्रियता का पूरे नगर में चर्चा हो रही है।
महाराजगंज उत्तर प्रदेश।