कोल्हुई: जोगियाबारी मोड़ पर डीजल से भरी टैंकर पलटी,बड़ी संख्या में ग्रामीण घेरे, पहुंची पुलिस
कोल्हुई: जोगियाबारी मोड़ पर डीजल से भरी टैंकर पलटी,बड़ी संख्या में ग्रामीण घेरे, पहुंची पुलिस
आई एन न्यूज़ कोहुई डेस्क:
कोल्हुई थाना क्षेत्र के जोगिया बारी मोड़ के पास गोरखपुर से डीजल लोड कर नेपाल के लिए जा रही एक नेपाली नंबर की टैंकर सड़क के किनारे गड्ढे में पलट गई है। टैंकर पलटने की खबर पर बड़ी संख्या में पुलिस फोर्स घटनास्थल पर पहुंच गई है । तमाशा बीन ग्रामीण बड़ी संख्या में वहां मौजूद हैं।
बताया गया है कि गोरखपुर से डीजल भरकर नेपाली नंबर की टैंकर नेपाल आयल निगम भलवारी के लिए जा रही थी, कि आज रविवार की सुबह करीब 7:00 बजे स्थानीय थाना क्षेत्र के जोगिया बारी मोड़ पर एकाएक टैंकर सड़क से नीचे उतर कर पलट गई है। डीजल से भरे टैंकर पलटने की खबर जैसे ही ग्रामीणों को हुई तो ग्रामीड़ बड़ी संख्या में कोई गैलन डब्बा बाल्टी लेकर टैंकर की तरफ तरफ दौड़ पड़े। टैंकर का ढक्कन पूरी तरह लाक होने के कारण डीजल नहीं गिरा।
टैंकर पलटने की खबर पर तत्काल बड़ी संख्या में कोल्हुई पुलिस मौके पर पहुंच गई है और टैंकर को अपनी अभिरक्षा में लेकर उसे निकलवाने की व्यवस्था में जुटी है।
महाराजगंज उत्तर।