समाजसेवी रमाकांती त्रिपाठी का चोरों ने मोबाइल और गले का चैन उड़ाया
समाजसेवी रमाकांती त्रिपाठी का चोरों ने मोबाइल और गले का चैन उड़ाया
आई एन न्यूज़ महाराजगंज डेस्क: जनपद की सबसे तेज तर्रार चर्चित नेत्री एवं समाजसेवी रमाकांती त्रिपाठी के घर मैं बीती रात चोरों ने घुसकर उनका सोने का चैन और एक मल्टीमीडिया मोबाइल सेट छीन कर फरार हो गए। इस घटना की सूचना उन्होंने ने सदर कोतवाली को देकर मुकदमा दर्ज करने और इसका खुलासा किए जाने की मांग की है।
रमाकांती त्रिपाठी द्वारा दिए गए तहरीर में लिखा गया है कि वह सदर कोतवाली क्षेत्र के ग्राम महुअवा की निवासी है। रात्रि में एकाएक बिजली चले जाने के बाद वह घर के बरामदे में अपने छोटे पुत्र के साथ लेटी हुई थी और नीद आ गयी की इसी बीच चोर बाउंड्रीवाल फादकर के घर में घुसे और उनका मोबाइल तथा गले का चैन छीन कर हो गए । घटना की सूचना तत्काल सदर कोतवाली पुलिस को दी। उन्होंने यह भी लिखा है कि मोबाइल में उनके सभी आवश्यक डाक्यूमेंट्स है। जिसका दुरुपयोग हो सकता है।
रमाकांत्री त्रिपाठी ने घटना की मुकदमा दर्ज करने व मोबाइल नंबर को सर्विलांस पर लगाकर उक्त घटना का खुलासा करने की मांग किया है।
हालांकि इस घटना को लेकर पुलिस पूरे एक्शन में है। माना जा रहा है कि शीघ्र ही घटना का पर्दाफाश हो जाएगा।
महाराजगंज उत्तर प्रदेश।