सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर भ्रामक पोस्ट करने से बचे — उप जिलाधिकारी नौतनवा
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर भ्रामक पोस्ट करने से बचे — उप जिलाधिकारी नौतनवा
आई एन न्यूज नौतनवा डेस्क:
सोशल साइट्स चाहे वह फेसबुक हो, इंस्टाग्राम हो व्हाट्सएप या ट्विटर इन सभी सोशल साइट्स के माध्यम से अफवाह फैलाने वालों पर कड़ी नजर रखी जा रही है।
उक्त बातें आज मंगलवार को नवागत उप जिलाधिकारी नौतनवा दिनेश मिश्रा नौतनवा तहसील पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि सोशल मीडिया जैसे प्लेटफॉर्म पर भ्रामक पोस्ट कर एक दूसरे के भावनाओं को ठेस पहुंचाने प्रयास नहीं होना चाहिए। इससे आपसी भाईचारा और सौहार्द बिगड़ सकता है। सोशल मीडिया पर प्रशासन की कड़ी नजर है। सौहार्द बिगाड़ने वालों के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
उन्होंने आमजन से अपील किया कि सोशल मीडिया पर भ्रामक पोस्ट ना करने एंव भ्रामक पोस्ट से बचे और लोगों को जागरूक करते हुए भ्रामक पोस्ट करने से रोके। अपराधिक घटना को बढ़ावा देने जैसा पोस्ट करता है तो उसकी सूचना नजदीकी पुलिस तुरंत दे, थानो पर पीस कमेटी की बैठक, तथा पुलिस मित्र के माध्यम से प्रेम पूर्वक सौहार्दपूर्ण ढंग से आपसी भाईचारा बनाए रखने के लिए सहयोग करेंगे।
महाराजगंज उत्तर प्रदेश।