नौतनवा; पत्रकारों ने किया रक्तदान करने से नही होती कमजोरी–विकास दुबे
नौतनवा; पत्रकारों ने किया रक्तदान करने से नही होती कमजोरी–विकास दुबे
आई एन न्यूज नौततवां डेस्क:
हर वर्ग के लोगों को सहजाता और सुगमता के साथ स्वास्थ्य चिकित्सा सुविधा देने के प्रयास में जुटा नौतनवा मैक्स सिटी हॉस्पिटल पर आज विश्व रक्तदान दिवस मनाया गया।
इस अवसर पर मैक्स सिटी हॉस्पिटल द्वारा रक्तदान शिविर भी लगाया गया । जिसमें नगर के कई दर्जन युवाओं ने ब्लड दान किया है।
सुमन चैरिटेवल ब्लड सेन्टर महाराजगंज की टीम में डा० वाली गांधी, ऋषभ कुमार गुप्ता टेक्नीशियन, दीपेंद्र चौधरी टेक्नीशियन, अंकित पटेल की टीम ने ब्लड संचय किया।
मैंक्स सिटी हॉस्पिटल के डायरेक्टर, प्रबंधक ने आज रक्तदान करने वाले नौजवानों का पुष्प वर्षा करके स्वागत किया।
सीनियर डा. सुमित मिश्रा ने बताया कि रक्तदान करना सबसे उत्तम दान है। रक्तदान करके किसी जरूरतमंद मरीज की जान बचाई जा सकती है।
ब्लड दान करने वालों में मुख्य रूप से मैक्स सिटी हॉस्पिटल के डायरेक्टर विकास दुबे अतुल त्रिपाठी जय रुणिचा अभिषेक प्रताप को आकाश अग्रहरी राहुल गुप्ता अनुराग त्रिपाठी विशाल मिश्रा सहित कई दर्जन लोगों ने किया। इसके साथ ही आज नौतनवा तहसील के पत्रकारों ने ब्लड दान कर आमजन को ब्लड दान करने के लिए एक संदेश दिया। पत्रकारों ने कहा कि ब्लड दान करने से कहीं कोई दिक्कत नहीं होती है हर युवा निसंकोच ब्लड दान कर सकता है।
ब्लड दान करने वाले पत्रकारों में मुख्य रूप से अमित त्रिपाठी, गुड्डू जायसवाल, अजय जायसवाल, विजय चौरसिया, राजा अग्रहरि रहे।
इस मौके पर मैं सिटी हॉस्पिटल के डायरेक्टर विकास दुबे ने कहा कि
रक्तदान करने से किसी प्रकार की कमजोरी नहीं होती, बल्कि खुशी मिलती है कि दान किया रक्त किसी जरूरतमंद मरीज के काम आएगा।
महाराजगंज उत्तर प्रदेश।