सोनौली नगर पंचायत क्षेत्र में चरमराई विद्युत व्यवस्था,कैबिनेट मंत्री से मिले शिवम
सोनौली नगर पंचायत क्षेत्र में चरमराई विद्युत व्यवस्था को लेकर कैबिनेट मंत्री से मिले शिवम
आई एन न्यूज सोनौली डेस्क:
आदर्श नगर पंचायत सोनौली के जर्जर विद्युत व्यवस्था, नगर के विकास और सड़कों के निर्माण को लेकर आज शिवम त्रिपाठी अध्यक्ष नगर पंचायत सोनौली प्रतिनिधि लखनऊ पहुंचकर ए.के शर्मा (कैबिनेट मंत्री नगर विकास एवं ऊर्जा मंत्रालय) से उनके आवास पर मिलकर विकास को लेकर एक पत्र उन्हें सौंपा है ।
खबरों के मुताबिक कोरोना जैसे वैश्विक महामारी के कारण काफी हद तक इस नवनिर्मित नगर पंचायत का विकास ठप हो गया। काफी लंबे अरसे से विद्युत व्यवस्था की बदहाली नगर पंचायत क्षेत्र में चली आ रही है। जिसके कारण गर्मी के दिनों में बिजली की किल्लत उत्पन्न हो जाती है। हर तरफ हाहाकार मच जाता है। सोनौली नगर पंचायत क्षेत्र में बदहाल विद्युत तारे, जर्जर पोल क्षेत्र में विद्युत आपूर्ति में बाधक बनते हैं। इस उमस भरी गर्मी में विद्युत कटौती, बदहाली से दुखी शिवम त्रिपाठी आज गुरुवार को लखनऊ पहुंचकर ए.के शर्मा (कैबिनेट मंत्री) नगर विकास एवं ऊर्जा मंत्रालय) से उनके आवास पर उनसे मिलकर जनता की पीड़ा से उन्हें अवगत कराया साथ ही सोनौली नगर के विकास के लिए एक पत्र भी उन्हें सौंपा। जिसमें नगर की सड़कें सहित विद्युत उपकरणों के लिए लिखा गया है। कैबिनेट मंत्री ए०के० शर्मा ने शिवम त्रिपाठी के एक एक शब्दों को गंभीरता से सुना और संपूर्ण माग शीघ्र ही पूरा कराने का आश्वासन भी दिया है।
उक्त जानकारी शिवम त्रिपाठी ने अपने विभिन्न सोशल सोर्सेज के माध्यम से दी है।
महाराजगंज उत्तर प्रदेश।