4 किलो अफिम सहित एक गिरफ्तार भारत में खपाने की थी योजना—-
4 किलो अफिम सहित एक गिरफ्तार भारत में खपाने की थी योजना—-
नेपाल के कैलाली जिले के कोटातुल्सीपुर दो से लगभग 3 किलो किलो ७०० ग्राम अबैध अफिम के साथ एक नेपाली नागरिक को गिरफ्तार कर लिया है ।
क्षेत्रीय अनुसन्धान ब्यूरो की टीम रविवार की सुवह बाजुरा रुगिन 4 के रहने वाले एक 37 वर्षीय बिर्ख कार्की नामक व्यक्ति के पास से अफीम बरामद कर उसे गिरफ्तार कर लिया है । अफीम बरामद करने वाले टीम के सुदूरपश्चिम डीआइजी रोमेन्द्र सिंह देउजा ने नेपाली मीडिया को जानकारी दी है। मुख्य रूप से बाजुरा के रहने वाला बाँकेको कोहलपुर में निवास करता था । गोपनीय सूचना के आधार पर क्षेत्रीय ब्यूरो अनुसंधान टीम ने उक्त अफीम को भारत में भेजने की सूचना मिली जिस छापेमारी कर अफीम बरामद कर लिया । बरामद अफीम की कीमत करोड़ों में आंकी गई है। (सूत्र)