मणि खेमा थामेगा भाजपा का हाथ? – पंकज और योगी से अमन की करीब से उठे सवाल
मणि खेमा थामेगा भाजपा का हाथ?
– पंकज और योगी से अमन की करीब से उठे सवाल
आईएन न्यूज, नौतनवा
नौतनवा क्षेत्र से विधायक बने अमन मणि त्रिपाठी के भाजपा नेताओं की करीबी ने क्षेत्र में कई कौतुहल पूर्ण सवाल खडे कर दिये हैं। चुनाव जीतने के बाद अमन मणि त्रिपाठी ने रविवार को गुरु गोरक्षनाथ का दर्शन किया। उन्होंने नाथ पंथ की इस विश्व प्रसिद्द पीठ के पीठाधीश्वर एवं बीजेपी के फायर ब्रांड नेता योगी आदित्यनाथ से आशीर्वाद भी लिया। उन्होंने कहा, ”यूपी के लिए योगी आदित्यनाथ जैसा दूसरा कोई भी सीएम कैंडिडेट नहीं है।”
इन्होंने कहा, ”महराज जी (योगी आदित्यनाथ) पूरे देश और प्रदेश के लिए पूज्य हैं। हम आज उनसे यहां आशीर्वाद लेने आए हैं। यहां हम (पूर्वांचल) से राजनीतिक सफर शुरू कर रहे हैं, इसलिए, उनसे मार्ग दर्शन और शुभकामनाएं लेने आए हैं।
– हम चाहेंगे, कि हमारे मुख्यमंत्री पहली बात तो पूर्वांचल से हों, क्योंकि राज्य में सरकार बनाने में अहम् भूमिका अदा की है।
दूसरा जिसका नाम पूरे देश और प्रदेश में जाना पहचाना हो। योगी जी को जहां जरूरत पड़ेगी मेरा सपोर्ट होगा। मेरे ख्याल से महराज जी जैसा बेहतर कोई भी सीएम सीट के लिए कैंडिडेट नहीं होगा।
महराज जी पूरे देश और पदेश से वाकिफ हैं और मेरी सहमति योगी जी के नाम पर ही होगी।
साथ ही कहा कि नौतनवा हमारा परिवार है, उसमें हमारी दोनों बहने, भाई सभी शामिल हैं, जिनके प्रयास से मुझे जीत मिली है।
राजनीतिक कुचक्र में हमको, हमारे पिता और परिवार को फंसाया गया है, उसका मुंहतोड़ जवाब देने का काम जनता ने किया है।