सोनौली: टैम्पो आटो, ई रिक्शा, बस संचालन विबाद का अब शीघ्र होगा निस्तारण
सोनौली: टैम्पो आटो, ई रिक्शा, बस संचालन विबाद का अब शीघ्र होगा निस्तारण
आई एन न्यूज़ सोनौली डेस्क:
सोनौली कस्बे से संचालित होने वाली टेंपो ऑटो रिक्शा तथा नौतनवा में संचालित होने वाले ई-रिक्शा सोनौली और नौतनवा तक के संचालन को लेकर चल रहे विवाद को देखते हुए 30 जून को मंडला आयुक्त गोरखपुर द्वारा स्थानीय जिम्मेदार अधिकारियों के साथ बैठक किए जाने की खबर है।
पुलिस सूत्रों के मुताबिक ई रिक्शा चालकों तथा टेंपो ऑटो चालकों के बीच सोनौली तक संचालन को लेकर एक लंबे समय से विवाद चल रहा है।
मेरी बात को समझने के लिए प्रशासन ने मन बना लिया जिसको लेकर 30 जून को मंडलायुक्त गोरखपुर बस टेंपो ई-रिक्शा के संचालन को लेकर अधिकारियों के साथ बैठक के जाने की खबर है। इस बैठक में यह तय किया जाएगा कि इन सभी का संचालन नियम के विरुद्ध चल रहा है।या नियम से चल रहा है। कौन अवैध चल रहा । इसका भी जांच किया जाएगा ।
इस संबंध में प्रभारी निरीक्षक सोनौली ने कहा कि ई रिक्शा के बीच चल रहे विभाग के समाधान के लिए उच्च अधिकारियों के साथ वार्ता चल रही है। तब तक के लिए जो जैसे चल रहा है वह वैसे चलेगा। अशांति फैलाने वालो के विरूद्ध कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
महाराजगंज उत्तर प्रदेश।