नौतनवा-चकबंदी न्यायालय की स्थापना की मांग,अधिवक्ता आंदोलन की राह पर–राजेश

नौतनवा-चकबंदी न्यायालय की स्थापना की मांग,अधिवक्ता आंदोलन की राह पर--राजेश

नौतनवा-चकबंदी न्यायालय की स्थापना की मांग,अधिवक्ता आंदोलन की राह पर–राजेश

आई एन न्यूज़ नौतनवा डेस्क:
नौतनवा तहसील में चकबंदी न्यायालय की स्थापना को मांग को लेकर अधिवक्ता आंदोलन की राह पकड़ लिए हैं। पिछले 15 दिनों से नौतनवा वार रिवेन्यू अधिवक्ता न्यायालय बहिष्कार कर आंदोलन की नई रणनीति बनाने में जुट गए है।
नौतनवा अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष राजेश श्रीवास्तव ने आज शनिवार को नौतनवा तहसील में पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि नौतनवा तहसील अंतर्गत ब्लॉक लक्ष्मीपुर के लगभग 100 ग्रामों में चकबंदी की प्रक्रिया गजट 2016 में शुरू होने के उपरांत शुरू हो गई है, तथा कुछ ग्रामों की चकबंदी समाप्त होने की प्रक्रिया पर है। जबकि फरेंदा तहसील अंतर्गत लगभग 95% ग्रामों की चकबंदी समाप्त हो गई है । लेकिन उसके बावजूद चकबंदी अधिकारी फरेंदा तहसील में ही बैठे हैं।
श्री श्रीवास्तव का कहना है कि चकबंदी नौतनवा तहसील के गांव का हो रहा लेकिन चकबंदी न्यायालय फरेंदा मे स्थापित है।
चकबंदी अधिकारी नौतनवा तहसील का कार्य फेन्दा में बैठकर निपटा रहे हैं। जो की शासन की मंशा के विपरीत हैं।

उन्होंने यह भी कहा कि नौतनवा तहसील में चकबंदी कार्यालय स्थापित किया जाए जिससे आमजन को 40 किलोमीटर फरेन्दा का चक्कर न काटना पड़े। चकबंदी न्यालय की स्थापना को लेकर नौतनवा अधिवक्ता संघ पिछले 15 दिनों से आंदोलन की राह पर है । उन्होंने कहा कि अगर शीघ्र मांगे नहीं मानी गई तो अधिवक्ता गण न्यायालय बहिष्कार कर आंदोलन की नई रणनीति बनाने के लिए बाध्य होगे।
महाराजगंज उत्तर प्रदेश।

How useful was this post?

Click on a star to rate it!

Translate »
  1. ब्रेकिंग न्यूज़: ऊ०प्र०- जिले की हर छोटी बड़ी खबर लाइव देखने के लिए
  2. जुड़े रहे इंडोनेपालन्यूज़ के फेसबुक पेज से, शहर के हर छोटी बड़ी खबर हम आपको लाइव दिखाएंगे