नौतनवा: ग्राम न्यायालय की हुई स्थापना, अधिवक्ता और आमजन में खुशी की लहर
नौतनवा: ग्राम न्यायालय की हुई स्थापना, अधिवक्ता और आमजन में खुशी की लहर
आई एन न्यूज नौतनवा डेस्क: गांव के लोगों को न्यायालयों की लंबी प्रक्रिया जिसमें लोगों को न्याय मिलने में सालों साल लग जाते हैं तथा यह काफी खर्चीला और कानूनी जटिलताओं से भरा हुआ होता है। इस समस्या को खत्म करने के लिए तथा लोगों को न्याय दिलाने के लिए नौतनवा तहसील परिसर में शुक्रवार को ग्राम न्यायालय की स्थापना की गई ।
उक्त बातें आज नौतनवा तहसील के वरिष्ठ अधिवक्ता अमित कुमार सिंह ने पत्रकारों से बातचीत करते हुए खुशी का इजहार किया और कहां की ग्रामीण लोगों को त्वरित और आसान न्यायिक व्यवस्था तक पहुँच प्रदान करने के लिए मंच है। इसका मुख्य उद्देश्य ग्रामीण नागरिकों को उनके द्वार पर न्याय सुलभ कराना और यह सुनिश्चित करना है कि किसी भी प्रकार की सामाजिक-आर्थिक अशक्ताओं के कारण कोई ग्रामीण नागरिक न्याय प्राप्त करने के अवसर से वंचित न रह जाये। जबकि अब तक न्याय प्राप्त करने के लिए लोगों को 40 किलोमीटर दूर फरेंदा जाना पड़ता था। इस न्यायालय की स्थापना से लोगों को काफी सुविधा मिलेगी। इसमें आपराधिक मामलों में अपील सत्र न्यायालय में की जा सकती है । जहाँ इस तरह की अपील की सुनवाई तथा निपटान अपील दायर करने की तारीख से छह महीने के भीतर किया जाएगा।
इसके अलावा दीवानी मामलों में अपील ज़िला न्यायालय के पास की जाएगी, जिसकी सुनवाई और निपटान अपील दायर करने की तारीख से छह महीने के भीतर किया जाएगा।
महाराजगंज उत्तर प्रदेश।