नौतनवा– बरगदही गावं निवासी अशोक बाइक से गिरकर घायल
नौतनवा– बरगदही गावं निवासी अशोक बाइक से गिरकर घायल, प्रिंस राठौर ने पहुंचाया अस्पताल
आई एन न्यूज़ नौतनवा डेस्क:
नौतनवा से खनुवा जाने वाले मार्ग पर बाइक और साइकिल सवार युवक के आपस में भिड़ंत में बाइक सवार युवक गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गया है । जिसे नौतनवा नगर के युवा समाजसेवी प्रिंस सिंह राठौर ने उसे अपने सहयोगी यों के साथ उठाकर नौतनवा के रतनपुर अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया है।
खबरों के मुताबिक आज शनिवार की रात्रि करीब 9:15 बजे सोनौली कोतवाली क्षेत्र के अशोक पुत्र भोला निवासी कैथवलिया उर्फ बरगदही नौतनवा से अपनी बाइक से घर के लिए जा रहा था कि विपरीत दिशा से आ रहे एक साइकिल सवार को बचाने के चक्कर में बाइक से गिरकर गंभीर रूप से चोटिल हो गया। नेटवर्क सड़क पर गिरकर छटपटा रहा था कि इसी बीच नौतनवा नगर के युवा समाजसेवी प्रिंस सिंह राठौर की थी सूचना मिली वह तत्काल अपने सहयोगी के साथ मौके पर पहुंचकर घायल युवक को लादकर नौतनवा के रतनपुर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर पहुंचाया। गंभीर रूप से घायल युवक का रतनपुर में चिकित्सकों द्वारा इलाज किए जाने की खबर है। महाराजगंज उत्तर प्रदेश।