अंतरराष्ट्रीय नशा निरोधक दिवस: न हम नशा करेंगे और न ही लोगों को नशा करने देंगे– शिवम
अंतरराष्ट्रीय नशा निरोधक दिवस, न हम नशा करेंगे और न ही लोगों को नशा करने देंगे– शिवम
आई एन न्यूज सोनौली डेस्क:
नशा एक ऐसी लत है, जिससे सिर्फ एक व्यक्ति नहीं वरन उससे जुड़ा परिवार, समाज और पूरा वातावरण प्रभावित होता है। इसे रोकने के लिए नशा विरोधी अभियान तो चलाए जा रहे हैं, जो महज दिखावे और औपचारिकता तक सिमटकर रह गए हैं। अंतरराष्ट्रीय नशा निरोधक दिवस के मौके पर आज हम सभी संकल्प लें कि न हम नशा करेंगे और ना ही लोगों को नशा करने देंगे। आमजन को नशाखोरी से दूर होने को प्रेरित करेंगे।
उक्त बातें आज रविवार को नगर पंचायत कार्यालय में शिवम त्रिपाठी अध्यक्ष नगर पंचायत सोनौली प्रतिनिधि ने कहीं।
श्री त्रिपाठी ने कहा की आज युवा व नाबालिग बच्चे नशाखोरी के नए-नए तरीके अपना रहे हैं। आज अंतरराष्ट्रीय नशा निरोधक दिवस के मौके पर पहली बार मादक पदार्थों की दुकानें बंद कर सरकार ने सराहनीय कार्य किया सरकार की जितनी प्रशंसा की जाए कम है।
उन्होंने यह भी कहा कि शहर से लेकर गांवों तक बच्चे और स्कूली छात्र भी नशे की गिरफ्त में फंसते जा रहे हैं। नशे के लिए बीड़ी, तंबाकू, सिगरेट और शराब के अलावा भी नए-नए तरीके ढूंढ निकाले हैं। मेडिकल में मिलने वाले एल्कोहलयुक्त दवाइयों का उपयोग भी नशे के रूप में किया जा रहा है। आजकल महिलाओं में भी नशे की आदत आम होती जा रही है, विशेषरूप से बड़े शहरों में जहां महिलाओं के लिए नशा ‘स्टेटस सिंबल माना जाता है। जब कि बच्चे और किशोर अल्कोहल, अफीम, कोकीन, भांग सहित कई तरह के नशीले पदार्थों का सेवन कर रहे हैं। सबसे हैरानी की बात यह है कि भीख व कूड़ा बीनने वाले बच्चे भी पैसे का इस्तेमाल पेट की आग बुझाने के लिए नहीं बल्कि नशे का सामान खरीदने के लिए करते हैं।
इससे आर्थिक हानि और असामाजिक व्यवहार जैसे- चोरी, हिंसा और अपराध जैसे कई दुष्प्रभाव भी देखने को मिल रहे हैं।
श्री त्रिपाठी ने कहा की अंतरराष्ट्रीय नशा निरोधक दिवस के मौके पर आज
हम सभी संकल्प लें कि ना हम नशा करेंगे और ना ही लोगों को नशा करने देंगे। आमजन को नशाखोरी से दूर होने को प्रेरित करेंगे।
महाराजगंज उत्तर प्रदेश।