चेयरमैन नौतनवा को महिलाओं ने हाथ पांव बांधकर गंदे पानी से नहलाया
चेयरमैन नौतनवा को महिलाओं ने हाथ पांव बांधकर गंदे पानी से नहलाया
हे मेघदेव आप झूम-झूम कर बरसे ताकि हमारी धरती हरा भरा बना रहे और लोग खुश रहे—-गुड्डू खान
आई एन न्यूज नौतनवा डेस्क:
बरसात का महीना शुरू हो गया है परन्तु मेघ देव् अभी तक धरा पर अपना रूप नही दिखाए जिससे एक तरफ आमजन गर्मी से परेशान है तो दूसरी तरफ किसान अपने फसल की बुआई नही कर पा रहे है।
बरसात न होने से लोगो की प्यास बुझाने वाला नल भी सूखते चले जा रहे है। पूर्व समय में एक प्रथा प्रचलित थी कि अपने गाँव व नगर के सबसे प्रसिद्ध व्यक्ति को अगर कीचड़ से नहलाया जाए तो इंद्रदेव खुश होते है, इस प्रथा को ध्यान में रखते हुए आज सोमवार की दोपहर को नौतनवा नगर की सम्मानित महिलाएं नगर के प्रथम व्यक्ति व नौतनवा नगर पालिका अध्यक्ष गुड्डू खान को बंधक बनाकर उनका हाथ पांव बांधकर कीचड़ से नहलाई।ऐसी मान्यता है कि इससे मेघदेव खुश होंगे और झूम के बरसेंगे।
इस अवसर पर पालिका अध्यक्ष ने बताया कि “भगवान मेघदेव को प्रसन्न करने के लिए आज नगर की महिलाओं ने पूर्व में प्रचलित प्रथा को अपनाते हुए आज हमको कीचड़ से नहलाई मैं परमपिता परमेश्वर से हाथ जोड़कर ये दुआ मांगता हूँ कि नगर की महिलाओं की मुराद पूरी करें जिससे हमारे नगर के लोगो को गर्मी से राहत व खेती का कार्य संम्पन्न हो सके।
इस अवसर पर किसमती देवी,गुजराती देबी, शांति देवी, नेमा देवी, सुदामा देवी,आशा देवी,शकुंतला देवी, उर्मिला देवी, रेनू देवी, तेतर देवी,फूलमती देवी, सुमित्रा देवी के अलावा भारी संख्या में महिलाए उपस्थित रही।
महाराजगंज उत्तर प्रदेश।