नौतनवा: पोखरे पर कब्जा को लेकर तहसील में चल रहा धरना प्रदर्शन, समाप्त
नौतनवा: पोखरे पर कब्जा को लेकर तहसील में चल रहा धरना प्रदर्शन, समाप्त
आई एन न्यूज़ नौतनवा डेस्क:
सोनौली कोतवाली क्षेत्र के हरदी डाली गांव में कुछ लोगों द्वारा सरकारी पोखरे में मिट्टी पाटकर पोखरे का स्वरूप बदलने के विरोध में आज हरदी डाली गांव के ग्रामीण नौतनवा तहसील में धरने पर बैठ कर नारेबाजी की।
सोमवार को हरदीडाली गांव के लोग गांव की सरकारी पोखरी को एक व्यक्ति द्वारा मिट्टी पाटकर कब्जा किए जाने के विरोध में ग्रामीणों ने धरने पर बैठ कर रोक लगाने की मांग को लेकर नारेबाजी की।
धरने पर बैठे ग्रामीणों से एसडीएम नौतनवा स्वयं मिलकर उन्हें आश्वस्त किया कि पोखरे में मिट्टी किसी भी दशा में पाटने नहीं दिया जाएगा जिसके लिए खनन विभाग को निर्देशित किया गया है।
एसडीएम नौतनवा दिनेश मिश्र के आश्वासन पर ग्रामीणों ने धरना समाप्त कर दिया।
धरना का नेतृत्व कर रहे अमित सिंह ने कहा कि एसडीम नौतनवा के आश्वासन पर आज धरना समाप्त कर दिया गया है। अवैध रूप से पोखरे की नवैयत बदलने के प्रयास को रोका नहीं गया तो पुनः हम लोग धरना प्रदर्शन करने के लिए बाध्य होगें।
धरना पर बैठेने वालो में मुख्य रूप से रामनाथ, कृष्ण कुमार, विशंभर, रितेश, आशुतोष, श्री राम, प्रदीप, अवधेश, भद्र, कोईल, साधु, भोला, अजय, संजय, रामेश्वर, बैजनाथ, दुर्गेश, नसरुद्दीन, रुपेश सहित कई दर्जन लोग मौजूद रहे।
महाराजगंज उत्तर प्रदेश।