नेपाल के सप्तरी जिले मे होली का बहिष्कार —
नेपाल के सप्तरी जिले मे होली का बहिष्कार —–
सप्तरी जिले में नहीं खेली गई होली, मनाया शोक, कार्यकर्ता सामूहिक रुप से करा रहे हैं केश मुंडन ——-
सप्तरी / नेपाल । पुलिस की गोली से अपने पांच कार्यकर्ताओं की मौत के विरोध में आज सोमवार को सप्तरी जिले में मधेशी मोर्चा के कार्यकर्ताओं ने महान पर्व होली का बहिष्कार किया और होली नहीं खेला हत्या के शोक में कार्यकर्ता सामूहिक मुंडन मुंडन करा रहे हैं राष्ट्रीय मधेश समाजवादी पार्टी के सचिव गजेंद्र मंडल ने कहां है कि हम होली को बहिष्कार करते हुए शोक मना रहे। जिसके कारण राजविराज भर्दर, कञ्चनपुर, सल्यानपुर, बसदिपिक, पठौना, रोपनीलगायत सहरी तथा ग्रामीण क्षेत्र मे मधेसी कार्यकर्ता तथा स्थानीय जनता ने होली पर्व नही मनाया। पूरा सप्तरी जिला शोक में डूबा हुआ है । (सूत्र)