ठुठीबारी: आकाशीय बिजली गिरने से एक बालिका सहित दो की मौत,दो अन्य घायल
ठुठीबारी: आकाशीय बिजली गिरने से एक बालिका सहित दो की मौत,दो अन्य घायल
आई एन न्यूज ठुठीबारी डेस्क:
ठुठीबारी क्षेत्र के डीगही गांव में आकाशीय बिजली गिरने से एक 15 वर्षीय बालिका सहित दो लोगों की मौत हो गयी वही दो अन्य लोग बुरी तरीके से झुलस गए जिनका निचलौल के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर इलाज चल रहा है।
जानकारी के मुताबिक आज मंगलवार की शोभा तेज बारिश के दौरान ठुठीबारी थाना क्षेत्र के डिगही गांव में आकाशीय बिजली गिरने से 15 वर्षीय नाबालिक युवती सहित दो अन्य की मौके पर ही मौत हो गई जबकि दो अन्य बुरी तरीके से झुलस गए।
मौके पर पहुंची पुलिस ने झूलसे लोगों को निचलौल के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर भर्ती कराया जहां उनका इलाज जारी है ।
वही मृतक के परिजनों पर रो-रो कर बुरा हाल है। घटना के बाद पूरे गांव में मातम जैसा माहौल देखने को मिल रहा है । वही प्रशासनिक अधिकारी गांव में पहुंचकर राहत एवं बचाव कार्य में जुटे हुए है।
महाराजगंज उत्तर प्रदेश।