12 वी पास बेरोजगारो के लिए सुनहरा अवसर———

12 वी पास बेरोजगारो के लिए सुनहरा अवसर———
CRPF में असिस्टेंट सब-इंस्पेक्टर की भर्ती——
आई एन न्यूज नई दिल्ली—
सेंट्रल रिजर्व पुलिस फोर्स (सीआरपीएफ) ने असिस्टेंट सब-इंस्पेक्टर (स्टेनो) के 219 पदों पर नियुक्तियां करने के लिए महिला और पुरुष आवेदकों से आवेदन मंगाए हैं। ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया 27 मार्च 2017 से शुरू होगी। पदों से संबंधित योग्यता, वेतनमान और आयु से जुड़ी अन्य जानकारियां इस प्रकार हैं :
रिक्तियों का वर्गीकरण
अनारक्षित, पद : 75 ऋ एससी, पद : 42
ओबीसी, पद : 80 ऋ एसटी, पद : 22
योग्यता : मान्यता प्राप्त स्कूल शिक्षा बोर्ड से 12वीं उत्तीर्ण हो। साथ ही 80 शब्द प्रति मिनट की शॉर्टहैंड गति हो। अंग्रेजी या हिंदी में अच्छी टाइपिंग स्पीड हो।
आयु सीमा : 25 अप्रैल 2017 को न्यूनतम 18 और अधिकतम 25 वर्ष। जन्म 26 अप्रैल 1992 से पहले और 25 अप्रैल 1999 के बाद न हुआ हो।
वेतनमान : 5200 रुपये 20,200 रुपये। साथ में ग्रेड पे 2800 रुपये।
आवेदन शुल्क : 100 रुपये। एससी/ एसटी/ महिलाओं के लिए देय नहीं।
ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तारीख : 25 अप्रैल 2017 (सूत्र)