नौतनवा के आक्रोशित व्यापारियों ने थानाध्यक्ष को दिया तहरीर
नौतनवा के आक्रोशित व्यापारियों ने थानाध्यक्ष को दिया तहरीर
आई एन न्यूज नौतनवा डेस्क:
नौतनवा कस्बे के उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार प्रतिबंध के अध्यक्ष ने आज थानाध्यक्ष नौतनवा को सार्वजनिक रूप से एक प्रार्थना पत्र देकर एक पत्रकार के विरुद्ध पूरे मामले की जांच करा कर कार्रवाई कराने की मांग की है।
उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल नौतनवा के अध्यक्ष संतोष जायसवाल ने अपने कार्यालय पर व्यापारियों की एक आवश्यक बैठक बुलाई।
बैठक के उपरांत आज शुक्रवार की दोपहर को व्यापारियों ने निर्णय लिया कि थानाध्यक्ष नौतनवा को तहरीर देकर कथित पत्रकार बताते हुए उनके विरुद्ध कार्रवाई की मांग की है।
श्री जायसवाल ने अपने पत्र में यह भी लिखा है कि उक्त पत्रकार व्यापारियों को तमाम तरफ से प्रताड़ित करते हुए धना दोहन कर रहा है। मुझ पर अनर्गल आरोप लगाकर मानसिक रूप से परेशान कर रहा है। व्यापारियों ने
तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है।
महाराजगंज- उत्तर प्रदेश।