मुंबई में 8 मजदूरों की मौत, विधायक नौतनवा पहुंचे उनके घर, जताया शोक
मुंबई में 8 मजदूरों की मौत, विधायक नौतनवा पहुंचे उनके घर, जताया शोक
मृतकों के परिजनों को आर्थिक सहायता के रूप में दो -दो लाख रुपये का दिया चेक।
आई एन न्यूज नौतनवां डेस्क:
मुम्बई के कुर्ला में जान गवाने वाले 8 मजदूरों के परिजनों से नौतनवा विधानसभा के भाजपा समर्थित विधायक ऋषि त्रिपाठी ने मिलकर सभी दिवंगत आत्माओं की शांति के लिए प्रार्थना किया और कहां कि ईश्वर सभी शोक संतप्त परिवारों को इस दुःख की घड़ी में धैर्य और संबल प्रदान करे। उन्होंने परिजनों को ढाढस बधाया और अहेतुक सहायता हेतु दो-दो लाख रुपये का चेक प्रदान किया।और कहां की प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी महाराज का मै हृदय से आभार व्यक्त करता हूँ कि उन्होने हमारे क्षेत्र के लोगों के साथ हुए घटना पर दुखी हैं, और उनकी पीड़ा को समझते हुए पीड़ित परिवारों को इतने कम समय मे यह सहायता सुनिश्चित कराने के लिए मैं हृदय से धन्यवाद ज्ञापित करता हूं।
उन्होंने यह भी कहा कि मैं सभी शोक संतप्त परिवारों को आश्वस्त करना चाहता हूं की हमारी सरकार, प्रशासन और व्यक्तिगत रूप से मैं खुद आगे भी उनके लिए हमेशा सहयोग के लिए उपलब्ध रहूँगा।
इस मौके पर मुख्य रूप से एसडीएम नौतनवां दिनेश मिश्र, रोहन चौधरी, ब्लॉक प्रमुख नौतनवां राकेश मद्धेशिया, प्रदीप सिंह,अजय अग्रहरी, विशुनदेव चौरसिया सहित तमाम भाजपा नेता उपस्थित रहें।
महाराजगंज उत्तर प्रदेश ।