सोनौली नगर पंचायत की समस्या बताएं, पुरस्कार और सम्मान पाएं
सोनौली नगर पंचायत की समस्या बताएं, पुरस्कार और सम्मान पाएं
आई एन न्यूज सोनौली डेस्क: भारत नेपाल सीमा के अंतरराष्ट्रीय महत्व का नगर आदर्श नगर पंचायत सोनौली क्षेत्र के आम नागरिकों से अपील किया जाता है कि नगर पंचायत क्षेत्र के पांच प्रमुख जटिल समस्याओं को अवगत कराने वाले महानुभाव को इंडो नेपाल न्यूज़ उचित पुरस्कार देते हुए सम्मानित करने का निर्णय लिया है।
5 बिंदुओं में क्षेत्र की प्रमुख समस्या लिखकर अपने चित्र के साथ व्हाट्सएप नंबर 9519343950 पर हमें प्रेषित करें । जिसे हम प्रमुखता से प्रसारित करेंगे।
व्हाट्सएप नंबर 9519343950
इंडो नेपाल न्यूज़ सोनौली डेस्क: महाराजगंज उत्तर प्रदेश।