सोनौली – वार्ड न०6 गांधीनगर में बांटे गए पुष्टाहार
सोनौली – वार्ड न०6 गांधीनगर में बांटे गए पुष्टाहार
आई एन न्यूज सोनौली डेस्क:
बाल विकास सेवा एवं पुष्टाहार विभाग के अन्तर्गत आंगनबाड़ी केन्द्रों के माध्यम से 0−6 वर्ष के बच्चों, 11 से 14 वर्ष की स्कूल न जाने वाली किशोरी बालिकाओं तथा गर्भवती एवं धात्री महिलाओं को समुचित पोषण, स्वास्थ्य एवं प्रतिरक्षण के लिए समन्वित बाल विकास योजना (आई0सी0डी0एस0) के अन्तर्गत अनुपूरक पोषाहार, स्वास्थ्य प्रतिरक्षण (टीकाकरण), स्वास्थ्य जांच, पोषण एवं स्वास्थ्य शिक्षा, स्कूल पूर्व शिक्षा, निर्देशन एवं संदर्भन सेवायें प्रदान की जा रही है।
इसी क्रम में आज शनिवार की दोपहर को सोनौली नगर पंचायत क्षेत्र के वार्ड नंबर 6 गांधीनगर में वार्ड सभासद पप्पू खान के देखरेख में आंगनवाड़ी कार्यकत्री और सहायिका ने 40 लोगों में चना दाल, दरिया, तेल का आज वितरण किया ।
इस मौके पर श्री खान ने कहां कि सरकार का यह अति महत्वाकांक्षी योजना है । पुष्टाहार विचार के माध्यम से क्या संदेश जन जन तक जा रहा है।
महाराजगंज उत्तर प्रदेश।