नौतनवा: स्व० बद्री जायसवाल को शोक सभा कर दी गयी श्रद्धांजलि
नौतनवा: स्व० बद्री जायसवाल को शोक सभा कर दी गयी श्रद्धांजलि
आई एन न्यूज नौतनवा डेस्क:
पूर्वांचल के उद्योगपति जायसवाल समाज के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष बद्री प्रसाद जायसवाल जी के निधन पर आज सोमवार को दिन में करीब 4:00 बजे जायसवाल सभा द्वारा नौतनवा के जायसवाल सभा अतिथि भवन में एक शोक सभा किया गया । शोक सभा में सभी सजातीय बंधुओं ने उपस्थित होकर शोक करते हुए श्रद्धांजलि दी।
श्रद्धांजलि देते हुए नौतनवा जयसवाल सभा के पूर्व अध्यक्ष जितेंद्र जयसवाल ने कहा कि बद्री जायसवाल हम सभी के अभिभावक थे उन्होंने सजातीय बंधुओं के लिए काफी कुछ किया। और उन्हें सहज रूप से भुलाया नहीं जा सकता।
नौतनवा के समाजसेवी, प्रतिष्ठित व्यवसाई सुधाकर जायसवाल, नौतनवा उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार प्रतिनिधिमंडल के अध्यक्ष संतोष जायसवाल,संजीव जायसवाल अध्यक्ष जयसवाल समाज सोनौली, रिंकू जायसवाल सहित तमाम लोगों ने श्रद्धांजलि देते हुए उन्हें स्मरण किया।
इसके पूर्व सभी सजातीय बंधुओं ने स्वर्गीय बद्री जायसवाल के चित्र पर पुष्प अर्पित कर उन्हें सच्चे मन से श्रद्धांजलि दी, और 2 मिनट का मौन रखकर उनकी आत्मा की शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना किया।
इस मौके पर बड़ी संख्या में जायसवाल बंधु उपस्थित रहे।
महाराजगंज उत्तर प्रदेश।