नेपाल के बाँके जिला मे पुलिस फायरिग , आंसू गैस के गोले दागे मोर्चा और एमाले पार्टी के कार्यकर्ताओ के बीच झड़प,तनाव-
नेपाल के बाँके जिला मे पुलिस फायरिग , आंसू गैस के गोले दागे मोर्चा और एमाले पार्टी के कार्यकर्ताओ के बीच झड़प,तनाव————
बाके / नेपाल
मंगलवार को मधेसी मोर्चा के कार्याकर्ता और नेकपा एमाले के कार्यकर्ता के बीच विवाद बढता देख बाँके के सोनापुर मे पुलिस ने हवाई फायर कर मामले को शांत कराया है।
एमाले के कार्यकर्ताओ को नेपालगञ्ज पहुचा का वापस लौट रहे बस नम्बर भे १ ख 2042 के बस मे मधेसी मोर्चा के कार्यकर्ताओ ने आगजनी कर दिया ।निसके कारण तनाव उत्पन्न दो गया छ् ।
मोर्चा के कार्यकर्ता नेपालगञ्ज–गुलरिया सडक अवरुद्ध कर कई अन्य वाहनो मे तोडफोड करना शुरु का दिया । पुलिस उन्हे शांत करने का प्रयास किया तो कार्यकर्ताओ ने पुलिस प१ पथराव शुरु कर दिया । कार्यकर्ताओ के आक्रोश को देखते हुए पुलिस ने दो राउन्ड हवाई फायर करते हुए दो सेल अश्रुग्यास के गोला दागे ।
सोनापुरमा मे तैनात पुलिस निरीक्षक वीरबहादुर थापा ने मीडिया को बताया कि उक्त कार्यवाही के बाद
मोर्चा के कार्यकर्ता तितर वितर हो गये । मेयी- महाकाली अभियान अन्तर्गत एमाले ने नेपालगञ्ज मे आज आमसभा भी किया ।