नौतनवा: प्यार चढ़ा परवान, मंदिर में हुई शादी, वर वधु ने लिया आशीर्वाद
नौतनवा: प्यार चढ़ा परवान, मंदिर में हुई शादी, वर वधु ने लिया आशीर्वाद
आई एन न्यूज़ नौतनवा डेस्क:
नौतनवा कस्बे के एक मुहल्ले के रहने वाले लड़का-लड़की का प्यार अखिर परवान चढ़ गया, दोनों ने साथ जीने मरने की कसम खा ली और आज मंदिर परिसर में दोनों पूरे विधि विधान के साथ एक दूजे के हो गए।
खबरों के मुताबिक नौतनवा कस्बे के एक प्रेमी युगल का विवाह मंगलवार को गहमागहमी के बीच माता बनैलिया मंदिर परिसर में पूरे विधि विधान के साथ संपन्न हुआ।
बताया गया है कि नौतनवा कस्बे के रहने वाले लड़की लड़का दोनों का पहले आंखें चार हुई और मुलाकात के दौर बढे तो दोनों एक साथ जीने मरने की कसमें खाने लगे। जिसकी चर्चा दोनों के परिजनों को हो गई और माहौल गर्म होता जा रहा था।
मामला बिगड़ ही रहा था कि दोनों पक्षों के लोग एकत्रित होकर नौतनवा थाने पहुंच गए और मंगलवार की सुबह से लेकर दोपहर तक थाने में दोनों पक्षों की तरफ से लगातार पंचायतें होती रही। ऐसे में नौतनवा के समाजसेवी प्रिंस सिंह राठौर के विशेष पहल पर दोनों पक्ष मान गए और तत्काल नौतनवा कस्बे के माता बनैलिया मंदिर परिसर में पहुंचकर पूरे विधि विधान से दोनों परिवारों की रजामंदी से विवाह कराया। दोनों ने एक दूसरे को वरमाला पहना कर एक दूजे के हो गए।
दोनों पक्ष एक दूसरे से गले मिला वर वधु ने आशीर्वाद लिया और राजी खुशी अपने घर चले गए।
हालां कि इस विवाह की चर्चा पूरे नगर में गूंज रही है।
महाराजगंज उत्तर प्रदेश।