नौतनवा: अनियंत्रित कार दूरसंचार का दो कनेक्शन बूथ और गुमटी तोड़ नाली में गिरा
नौतनवा: अनियंत्रित कार दूरसंचार का दो कनेक्शन बूथ और गुमटी तोड़कर नाली में गिरा
आई एन न्यूज़ नौतनवा डेस्क:
गोरखपुर की तरफ से देर रात को आ रही एक कार नौतनवा कस्बे के अस्पताल चौराहे पर अनियंत्रित होकर दूरसंचार विभाग के दो कनेक्शन बूथ और एक गुमटी को तोड़कर नाली में घुस गया है। हालांकि इस दुर्घटना में 2 लोगों के हल्की छोटे आने की खबर है।
खबरों के मुताबिक बीती रात को गोरखपुर से नौतनवा के लिए आ रही कार डीएल 12 सीबी 2125 नौतनवा कस्बे में पहुंचकर अस्पताल चौराहे पर एका एक अनियंत्रित होकर दो दूरसंचार कनेक्शन बूथ सहित गुमटी तोड़कर नाली में गिर गया। कार फिगो फोर्ड नौतनवा कस्बे की बताई गई है। इस घटना में कार में सवार 2 लोगों को हल्की चोटें आने की खबर है। जिस तरह से दुर्घटना हुई है, अगर यह घटना दिन में हुई होती तो निश्चित रूप से तमाम लोगों की जाने जा सकती थी, जो पटरी पर फिर से अवैध रूप से कब्जा जमा लिए है।
महाराजगंज उत्तर प्रदेश।