गरीबों के मसीहा स्वर्गीय सुधीर त्रिपाठी जी के जन्मदिन पर कोटि कोटि नमन
गरीबों के मसीहा स्वर्गीय सुधीर त्रिपाठी जी के जन्मदिन पर कोटि कोटि नमन
आई एन न्यूज सोनौली डेस्क:
उत्तर प्रदेश महाराजगंज जिले के सोनौली नगर पंचायत क्षेत्र के विकास पुरुष,हर दिलों में बसने वाले गरीबों के मसीहा स्वर्गीय श्री सुधीर त्रिपाठी जी के जन्मदिन पर इंडो नेपाल न्यूज़ टीम उन्हे याद करते हुए नमन किया और कहां कि सोनौली नगर पंचायत क्षेत्र के विकास की बात जब आएगी स्वर्गीय श्री सुधीर त्रिपाठी जी का नाम बड़े गर्व और सम्मान के साथ लिया जाएगा। उन्होंने कोरोनावायरस जैसे संक्रमण काल में जिस तरह से अपने क्षेत्र को लोगों का सहयोग और समर्थन किया वह कभी भुलाया नहीं जा सकता। वह आज हमारे बीच में नहीं है लेकिन उनके द्वारा किए गए विकास कार्य से उनका चित्र आज भी लोगों के दिलों और दिमाग में बसा में बसा हुआ है। हम ऐसे विकास पुरुष को कोटि-कोटि नमन करते है।
महाराजगंज उत्तर प्रदेश।