पिछले चार दिनों से मुंबई में नहीं दिखाई दिया सूर्य रुक रुक कर जारी है वर्षा

पिछले चार दिनों से मुंबई में नहीं दिखाई दिया सूर्य रुक रुक कर जारी है वर्षा

पिछले चार दिनों से मुंबई में नहीं दिखाई दिया सूर्य रुक रुक कर जारी है वर्षा :

( रिजवान खान )

आईएन न्यूज मुंबई डेस्क :
मुंबई में पिछले चार दिनों से सूर्य दिखाई नहीं दिया है । रात और दिन में रुक रुक कर बरसात जारी है । सबसे तेज बारिश इसी सप्ताह के सोमवार को देखी गई । जिसमें कई निचले स्थानों की सड़कों पर जल जमाव हो गया था । जिससे यात्रियों को कठिनाइयों का सामना करना पड़ा था । मुंबई सेंट्रल में नायर अस्पताल के सामने रात को लगभग दस बजे के आस पास रोड पर लगभग दो फिट पानी जमां हो गया था । जिसमें गाडियों का गुजरना काफी मुश्किल हो गया था । इसी प्रकार उसी समय और भी कई स्थानों पर जल जमाव की समस्या देखी गई । लेकिन उसके बाद से बृहस्पतिवार तक की बारिश में वैसी स्थिति नहीं l बनी है । मौसम विभाग ने मुंबर्ई में 10 जुलाई तक के लिए एलर्ट जारी किया है । मौसम विभाग ने मुंबई और मुंबई से सटे ठाणे शहर के लिए आरेंज एलर्ट जारी किया है । बता दें कि खराब मौसम की वजह से लोगों को डर डर कर अपने घरों से काम करने के लिए निकलना पड़ रहा है । क्योंकि मुंबई की बारिश में लोग फंसना नहीं चाहते हैं । क्योंकि जिस प्रकार से मुंबई में तेज बरसात में कुछ ही घंटों में मुंबई की सड़कों पर पानी भर जाता है शायद ही ऐसा किसी और शहर में होता हो । महानगरपालिका भी भरपूर कोशिश करती है जल जमाव को रोकने के लिए , गटर के अलावा बड़े बड़े पम्पसेट भी लगे रहते हैं पानी खीचने के लिए , लेकिन कुदरत के आगे किसकी चलती है ।

( मुंबई महराष्ट्र )

How useful was this post?

Click on a star to rate it!

Translate »
  1. ब्रेकिंग न्यूज़: ऊ०प्र०- जिले की हर छोटी बड़ी खबर लाइव देखने के लिए
  2. जुड़े रहे इंडोनेपालन्यूज़ के फेसबुक पेज से, शहर के हर छोटी बड़ी खबर हम आपको लाइव दिखाएंगे