भैरहवाँ: भारत के बाजारों में बिकेगा नेपाली सीमेंट, बड़ी खेप भारत के लिए रवाना

भैरहवाँ: भारत के बाजारों में बिकेगा नेपाली सीमेंट, बड़ी खेप भारत के लिए रवाना

भैरहवाँ: भारत के बाजारों में बिकेगा नेपाली सीमेंट,बड़ी खेप भारत के लिए रवाना
आई एन न्यूज सोनौली डेस्क:
पड़ोसी राष्ट्र नेपाल व्यापार की दिशा में काफी भी मजबूत हो रहा है।
इतिहास में पहली बार नेपाल से भारत को सीमेंट भेजे जा रहे हैं। जिसको लेकर नेपाल के सीमेंट कारोबारियो में में खासा उत्साह है।
मिले खबरों के मुताबिक पड़ोसी राष्ट्र नेपाल के पाल्पा की एक सीमेंट फैक्ट्री ने भारत के गोरखपुर के सीमेंट कारोबारियों से संपर्क साध कर उन्हें नेपाल का सीमेंट भारत में बेचने के लिए तैयार कर लिया है।
इसी क्रम में आज शुक्रवार की शाम को नेपाल जिले के पालपा की एक सीमेंट फैक्ट्री से 3 ट्रक सीमेंट लोड कर भारत जाने के लिए भैरहवां भंसार कार्यालय पहुंच रहा है।
उक्त सीमेंट उत्तर प्रदेश के गोरखपुर जिले में डंम्प किए जाने की खबर और गोरखपुर से पूरे पूर्वांचल में उसे आम दुकानों तक पहुंचाने की योजना है। नेपाल से पहली बार भारत जा रहे सीमेंट को लेकर नेपाल के सीमेंट फैक्ट्री मालिकों में काफी उत्साह है। आज भैरहवां भंसार कार्यालय में नेपाल से भारत जा रहे सीमेन्ट से लदे तीन ट्रकों को भैरहवा भंसार में एक कार्यक्रम आयोजित कर बड़े उत्साह के साथ भारत रवाना किया जायेगा।
सूत्रों ने यह भी बताया कि नेपाल से भारत जाने वाला सीमेंट भारत के सीमेंट से काफी सस्ता होगा । जिसकी काफी डिमांड होगी।
महाराजगंज उत्तर प्रदेश।

How useful was this post?

Click on a star to rate it!

Translate »
  1. ब्रेकिंग न्यूज़: ऊ०प्र०- जिले की हर छोटी बड़ी खबर लाइव देखने के लिए
  2. जुड़े रहे इंडोनेपालन्यूज़ के फेसबुक पेज से, शहर के हर छोटी बड़ी खबर हम आपको लाइव दिखाएंगे