किसान के फसलो के उत्पादन का डेढ़ गुना समर्थन मूल्य दे सरकार—–कुंवर कौशल सिंह

किसान के फसलो के उत्पादन का डेढ़ गुना समर्थन मूल्य दे सरकार-----कुंवर कौशल सिंह

किसान के फसलो के उत्पादन का डेढ़ गुना समर्थन मूल्य दे सरकार—–कुंवर कौशल सिंह

सोनौली कार्यालय/ महाराजगंज नौतनवा विधानसभा क्षेत्र की जनता के निर्णय का हम स्वागत करते हुए स्वीकार करते हैं। पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश सिंह यादव के आशीर्वाद से क्षेत्र में जो विकास की गति हम ने दी है और जो अधूरे हैं वह सारे कार्य अब सरकार को पूरा करना चाहिए।

 उक्त बातें मंगलवार को नौतनवा स्थित कुवर आवास पर पत्रकारों से बातचीत करते हुए नौतनवा विधानसभा क्षेत्र के पूर्व विधायक कुंवर कौशल उर्फ मुन्ना सिंह ने कही। उन्होंने कहा कि जिन 18 पिछड़ी जातियों को सपा सरकार ने भारत सरकार को अनुसूचित में शामिल करने के लिए पत्र भेजा उस पर भी विचार किया जाना चाहिए। भाजपा सरकार से उक्त जाति के लोगों को काफी उम्मीदें हैं ।

 उन्होंने कहा कि रही बात सपा के पेंशन योजना कि उसकी जगह भाजपा को कोई बड़ी पेंशन योजना लागू करना चाहिए ।

रसोई गैस पर चर्चा करते हुए उन्होंने कहा कि ₹800  गैस मिल रहा है ₹300 तक मिलना चहिए। किसानों की कर्ज माफी पर बात करते हुए कहा कि गुजरात की तरह किसानों की बिजली माफ करें और 24 घंटे क्षेत्र को बिजली देने के लिए जनता ने यह जनादेश दिया है । किसानो के फसलो के उत्पादन का डेढ़ गुना समर्थन मूल्य दे भाजपा की सरकार

यह सरकार जनता के आशाओं पर कितनी ख़रा उतर पाएगी यह समय बताएगा।

How useful was this post?

Click on a star to rate it!

Translate »
  1. ब्रेकिंग न्यूज़: ऊ०प्र०- जिले की हर छोटी बड़ी खबर लाइव देखने के लिए
  2. जुड़े रहे इंडोनेपालन्यूज़ के फेसबुक पेज से, शहर के हर छोटी बड़ी खबर हम आपको लाइव दिखाएंगे