जनता ने जो विश्वास जताया है उस पर पर खरा उतरेंगे——अमन मणि त्रिपाठी
जनता ने जो विश्वास जताया है उस पर पर खरा उतरेंगे——अमन मणि त्रिपाठी
युवा विधायक नौतनवा अमन ने खेला जमकर जीत की होली—
सोनौली कार्यालय/महाराजगंज
विधायक नौतनवा का अपने क्षेत्र मे लगातार भ्रमण कर जनता के प्रति आभार जताने का सिलसिला जारी है। उन्होने नौतनवा ,बरगदवा समेत कई दर्जन गावो का दौरा कर अके आसा और विश्वास पर खरा उतरने का वादा किया ।
होली पर्व पर नौतनवा विधायक अमनमणि त्रिपाठी के नौतनवा स्थित कार्यालय पर होली मिलन कार्यक्रम का आयोजन संपन्न हुआ।
इस दौरान बड़ी संख्या में नगर व ग्रामीण क्षेत्र के समर्थक मौजूद रहे जो देर रात तक रंगारंग कार्यक्रम में झूमते रहे । इस दौरान विधायक ने सभी को अबीर गुलाल लगाकर होली की शुभकामनाएं दिया ।
उन्होंने कहा कि जनता ने जो विश्वास उनमें जताया है उस पर वह पूरी तरह से खरे उतरेंगे ।
इस मौके पर मुख्य रुप से डा०अजीत मणि त्रिपाठी अमरमणि त्रिपाठी आनंद मणि त्रिपाठी बंटी पांडे कृष्णमोहन सुधीर त्रिपाठी पूर्व चेयरमैन गुड्डू खान सहित तमाम प्रमुख लोगों उपस्थित रहे।